श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोहरा कॉलोनी में दसलक्षण महापर्व का नवां दिन उत्तम आंकिचन धर्म के रूप में मनाया गया

केकड़ी 05 सितम्बर ( केकड़ी पत्रिका) शहर के श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोहरा कॉलोनी में दसलक्षण महापर्व का नवां दिन उत्तम आंकिचन धर्म के रूप में मनाया गया ।प्रतिदिन की भांति संगीतमय शांतिधारा व नित्यनियम पूजा,अभिषेक का आयोजन संगीतकार सुमित एंड पार्टी बिजोलिया के सानिध्य में आयोजित किया गया ।
इनको मिला शांतिधारा का पुण्यार्जन
श्री नेमिनाथ भगवान की शांतिधारा का पुण्यार्जन अशोक कुमार ज्ञान चंद सिंघल परिवार व कपूर चंद योगेश कुमार जैन रामथला परिवार ने प्राप्त किया ।शांतिधारा के पश्चात मंदिर के पूर्व अध्यक्ष व नीवं में स्तंभ स्व. महावीर प्रसाद सिंघल की पुण्य तिथि पर श्रदांजलि अर्पित की गई ।समाज के अध्यक्ष ज्ञान चंद जैन ज्वैलर्स व मंत्री कैलाश चंद जैन ने बताया कि शांतिधारा के पश्चात दसलक्षण धर्म महाविधान का आयोजन किया गया जिसमे आज 16 श्रीफल अर्घ्य समर्पित किए गए ।विधान के दौरान अपने प्रवचन में “उ1त्तम आंकिचन धर्म” पर पंडित निकेत शास्त्री ने कहा कि उत्तम त्याग करने के पश्चात जब अपनी आत्मा के अलावा कुछ भी शेष नहीं बचे वो उत्तम आंकिचन कहलाता है ।
सिंह आकर शरीर को खा जाए तो भी देह के प्रति ममत्व नहीं रखना, भरत चक्रवर्ती राजा भी क्षण मात्र में छह खंड का बैभव छोड़कर आंकिचन भावना अनुरूप पारिणमित हुए थे ।परद्रव्यों के ममत्व का त्याग कर उत्तम आंकिचन धर्म को अपनाने वाले मुनि साधुवों को बारंबार नमोस्तु कर हमें भी उत्तम आंकिचन धर्म अपनाना चाहिए ।
सांयकालीन कार्यक्रम
दैनिक सांयकालीन सामयिक प्रतिक्रमण के पश्चात समाज के 12 परिवारों द्वारा अपने मोहल्ले से संगीतमय महाआरती का जुलूस निकाला गया व मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
पारस जैन मीडिया प्रभारी ने बताया कि शांतिनाथ बहू मंडल के सानिध्य में मीनाक्षी जैन व स्वाति जैन के निर्देशन में “एक माला प्रभु के नाम की जपते चलो” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन संयोजिका चंद्रकला जैन ने किया । सभी प्रतिभागियों को अमर चंद अशोक कुमार अनिल कुमार कुहाड़ा की ओर से पुरुस्कृत किया गया ।पारस जैनमीडिया प्रभारी