महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, बघेरा में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया

बघेरा 05 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका/ललित नामा) महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, बघेरा में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्रीमान देवेन्द्र जी शर्मा एवं श्रीमती रेखा राय शर्मा ने विद्यालय के शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम में विशेष रूप से श्रीमति विपुला शर्मा, दातार सिंह चौहान, मनोज वर्मा, ओमप्रकाश जांगिड, शिवेन्द्र सिंह धाभाई, नटवर सिंह राठौड़, देवराज जी पारीक, बलवीर चौधरी, नाइमुद्दीन खान, राजेश चौधरी, अज़हरुद्दीन, अनिता सेन सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की तथा शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किए। पूरा वातावरण गुरु-शिष्य परंपरा की गरिमा और सम्मान से सराबोर रहा।