यूनिवर्सिटी कॉलेज आफ होम्योपैथी केकडी में पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
केकड़ी 26 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) यूनिवर्सिटी कॉलेज आफ होम्योपैथी केकडी अजमेर के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा आज दिनांक 26.06.2023 को International Day Against Drug Abuse Illicit Trafficking के अवसर घर महाविद्यालय में Poster Competition का आयोजन किया गया जिसमें BHMS प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के सभी विद्यार्थियों द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया।
प्राचार्य यूनिवर्सिटी कॉलेज आफ होम्योपैथी केकडी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस Poster Competition के माध्यम से विद्यार्थियों ने नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के विषय पर प्रकाश डाला तथा समाज को नशा और इससे होने वाले कुप्रभाव के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता की रूपरेखा का निर्माण एवं संचालन कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के सहायक आचार्यों डॉ. अर्चना दुबे एवं डॉ. डेज़ी भारद्वाज द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ. राजेश कुमार मीणा, डॉ. नीता शर्मा एवं डॉ. देवेन्द्र नामा द्वारा निभाई गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमश: मनीषा सैनी, अनिकेत- तनवी एवं प्रियंका चौधरी ने प्राप्त किये।महाविद्यालय के सभी आचार्यों एवं कार्मिकों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पुनीत आर शाह ने सभी विद्यार्थियों का प्रोत्साहन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।