भारत विकास परिषद द्वारा “भारत को जानो” की विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता हुए संपन्न

- केकड़ी क्षेत्र के 27 विद्यालयों से 2725 छात्रों ने दी परीक्षा
केकड़ी 29 अगस्त (केकड़ी पत्रिका) केकड़ी- परिषद के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार भारत विकास परिषद के तत्वावधान में शुक्रवार को भारत को जानो प्रतियोगिता का प्रथम चरण विद्यालय स्तर पर सफलता पूर्वक संपन्न हुई । प्रतियोगिता में केकड़ी क्षेत्र के लगभग 27 विद्यालयों से विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।परिषद शाखा के सचिव रामनिवास जैन ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई। वरिष्ठ वर्ग में कुल 1775 छात्र-छात्राओं ने तथा कनिष्ठ वर्ग में 950 प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। परीक्षा विद्यालयों में ही प्रातः 9 से 10 बजे तक सम्पन्न हुई।कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था के लिए परिषद के अधिकांश कोऑर्डिनेटर विद्यालयों में सुबह 8:30 बजे तक पहुँच गए और उन्होंने परीक्षा संचालन में सक्रिय सहयोग दिया।

प्रकल्प प्रभारी डॉ आदित्य उदय ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान भारत विकास परिषद के सदस्य विभिन्न विद्यालयों में पहुंचकर परीक्षा का सफल संचालन करवाने में जुटे रहे। इनमें प्रमुख रूप से कैलाशचंद जैन, सर्वेश विजय, बहादुर सिंह शक्तावत, रामनिवास जैन, हीरालाल सांमरिया, निहाल मेडतवाल, महावीर परीक, विष्णु तेली, नंदलाल गर्ग, सरोज साहू और अंजू विजय सहित कई सदस्य शामिल रहे।शाखा अध्यक्ष बहादुर सिंह शक्तावत ने बताया कि विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और एकाग्रता के साथ परीक्षा में भाग लिया।

परिषद पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, इतिहास, भूगोल और राष्ट्रीय धरोहरों के प्रति ज्ञान एवं जागरूकता का विकास करना है।प्रकल्प प्रभारी हरि नारायण बिदा ने बताया कि भारत को जानो प्रतियोगिता केकड़ी व केकड़ी के आस पास के जूनिया ,लसाडिया , बघेरा ,अजगरा , नाईखेड़ा , देवलिया ,पारा , नाइकी, नाईखेड़ा , कालेड़ा सहित कुल 27 सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में आयोजित की गई । कार्यक्रम की सफलता पर परिषद सदस्यों ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ नई पीढ़ी को राष्ट्र की महान परंपराओं से जोड़ने में सहायक सिद्ध होंगी।