मुख्य मंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन

केकड़ी /सावर 28 अगस्त (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) राजस्थान संयुक्त कर्मचारी एवं मजबूर मंहासंघ संभागीय अध्यक्ष सीताराम वैष्णव के नेतृत्व में गुरूवार को अतिरिक्त कलेक्टर केकड़ी चंद्रशेखर भंडारी को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम ज्ञापन सोपा गया जिसमें पंचायत के अधीन कार्यरत श्रमिकों को 12 माह 24 माह 48 माह व्यतीत जाने के बावजूद भी भुगतान नहीं दिया जा रहा है जिससे सभी कर्मचारी एकत्रित होकर ज्ञापन दिया ।
भुगतान नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी
दीपावली से पूर्व भुगतान नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई| सावर केकडी उपखंड के अधीन कार्यरत जल मित्र विभिन्न पंचायत के अधीन जल सप्लाई कर जनता को समय पर उपलब्ध करवा रहे हैं। श्रमिकों को विभिन्न ग्राम पंचायत के माध्यम से करीबन 12 माह से श्रमिकों को वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है।जिससे श्रमिकों एवं परिवारों का भरण पोषण करने में काफी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।श्रमिकों द्वारा भुगतान नहीं करने के बारे में संबंधित सरपंचों जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी अनेक बार शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन इन गरीब मजदूर श्रमिकों की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है तथा श्रमिक लगातार परेशान हो रहे हैं।
मांगपत्र में की यह मांग
संगठन द्वारा पत्र प्रस्तुत कर मांग की जाती है कि ग्राम पंचायत कुशायता गोरधा पिपलाज आलोली सदारा कालेडा कंवर जी कणोज देवलिया खुर्द अलाम्बू काचरिया ग्राम पंचायतों के अधीन जल सप्लाई करने वाले श्रमिकों को भुगतान करने की व्यवस्था करवाई जाए अन्यथा संगठन को मजबूर होकर धरना प्रदर्शन जैसी कार्रवाई करने मजबूर होना पड़ेगा | जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरपंच ग्राम पंचायत जल दाय विभाग के अधिकारीयों प्रशासन व राज्य सरकार की होगी|
इन पंचायतों में यह बकाया
ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के बकाया भुगतान 12 महिना का कुल भुगतान 1 लाख 8 हजार रुपये ग्राम पंचायत पिपलाज के मुकेश कुमार कुमावत पिपलाज 12 महिना कुल भुगतान 1 लाख 8 हजार रूपये बाकी| रामनिवास मीणा ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के 12 महिना 1 लाख 8 हजार रुपये| ग्राम पंचायत आलोली नाथूराम के 12 महिना के 1 लाख 8 हजार रुपये| ग्राम पंचायत कालेडा कंवर जी मिठु लाल बैरवा 5 महिना के 45 हजार रुपये| ग्राम पंचायत कणोज के पप्पू माली के12 महिना कुल 1 लाख 8 हजार रुपये| देवलियां खुद के लाडा देवी 12 महिना के कुल 1 लाख 8 हजार रूपये|ग्राम पंचायत सदारा के किशन लाल के 12 महिना कुल 1 लाल 8 हजार रूपये| बना लाल 72 हजार रूपये।
ग्राम पंचायत कादेडा के मनराज कीर44 महिना कुल 3 लाख96 हजार रूपये| काचरिया के जाकिर हुसैन के 12 महिना कुल 1 लाख 8 हजार रूपये का अभी तक भुगतान नही हुआ है|
इनकी रही मौजूदगी
राजस्थान संयुक्त कर्मचारी एवं मजबूर महासंघ के संभागीय अध्यक्ष सीताराम वैष्णव भारतीय जलदाय विभाग कर्मचारी संघ शाखा सावर के अध्यक्ष हंसराज खारोल कुशायता, रामनिवास मीणा गोरधा मुकेश कुमार कुमावत पिपलाज नाथूराम कुमावत आलोली किशन लाल सदारा मिठु लाल बैरवा कालेडा कंवर जी पप्पू माली कणोज लाडा देवी देवलिया खुर्द बना लाल मनराज कीर कादेडा जाकिर हुसैन आदि मोजूद थे।