कोठारी कॉलेज में बी.एड के छात्रों का प्रवेश उत्सव बनाया,,

सावर 28 अगस्त केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) कस्बे में स्थित निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में गुरुवार को शिक्षण सत्र 2025–26 में बी.एड के छात्राध्यापकों का प्रवेशोत्सव समारोह मनाया। समारोह में अध्यक्ष के रूप में कालेज निदेशक एस एन न्याती मौजूद थे।

समारोह में मुख्य अतिथि लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन रामेश्वर प्रसाद सुवालका थे।विशिष्ट अतिथि के रूप में कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी मौजूद थे।समारोह को संबोधित करते हुए निदेशक एस एन न्याति ने कहा कि छात्रों को अनुशासन में रहकर अपना भविष्य उज्जवल बनाना चाहिए और समय का महत्व समझना चाहिए।
मुख्य अतिथि सुवालका ने कहा कि संस्कारवान अध्यापक बनकर राष्ट्र का भविष्य उज्जवल करें। बीएड द्वितीय के छात्रों ने प्रथम वर्ष के नव प्रवेशी छात्रों के तिलक लगाकर, माला पहनाकर, मीठा मुंह करा कर स्वागत किया। बीएड प्रथम वर्ष के 60 छात्राध्यापक उपस्थित थे। प्रथम वर्ष की आज से ही नियमित कक्षाएं संचालित कर दी गई है।
कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक धनराज जांगिड़ ने किया।
कार्यक्रम में छीतर लाल बलाई, आशा त्रिपाठी, मोनिका माहेश्वरी, राजेंद्र मीणा, सलमा गौरी, तंजीम खान कार्यालय सहायक श्यामलाल नुवाल ,कैलाश चंद्र प्रहलाद गुर्जर आदि उपस्थित थे।