घटियाली में गणेश चतुर्थी उत्सव धूमधाम से शुरू, 10 दिन तक भजन संध्याओं का रहेगा आयोजन

घटियाली 27 अगस्त (केकड़ी पत्रिका) ग्राम घटियाली में गणेश चतुर्थी का पर्व इस बार बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। बड़े गणेश जी के पास मूर्ति की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई, जिसमें पंडित दुष्यंत शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा संपन्न कराई। इसके बाद गणेश प्रतिमा को शोभायात्रा के साथ रघुनाथ जी मंदिर में स्थापित किया गया।
10 दिन तक भक्ति का माहौल
मूर्ति स्थापना के बाद लगातार 10 दिन तक पूजन-अर्चन का आयोजन होगा। प्रत्येक रात को भजन संध्या रखी जाएगी। 5 सितंबर को विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा, जबकि 6 सितंबर को प्रतिमा का विसर्जन घटियाली तालाब में किया जाएगा।
शोभायात्रा और पुष्पवर्षा
गणेश प्रतिमा की यात्रा गणेश जी की पूजा-अर्चना के बाद सदर बाजार, चारभुजा नाथ मंदिर और ब्रह्मपुरी मोहल्ला होते हुए रघुनाथ जी मंदिर तक पहुंची। इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा की और गणपति बप्पा के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।
- कार्तिक शर्मा