भारत विकास परिषद् आसींद द्वारा गुरु वन्दन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

- 27 शिक्षकों व 13 छात्र छात्रों का हुआ सम्मान
आसींद 26 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़ ) भारत विकास परिषद् अलवर द्वारा इस वर्ष का प्रथम गुरु वन्दन – छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन आज मंगलवार को प्रातः 8.00 बजे उपखंड मुख्यालय क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेसर पर किया गया। प्रकल्प प्रभारी राजेंद्र कुमार सेन ने बताया कि विद्यालय में राउमावि आमेसर में 425 विधार्थी व 21 शिक्षक है , जिसमें से आसींद शाखा द्वारा विभिन्न स्तरों में श्रेष्ठ परिणाम देने वाले 21 शिक्षक एवं 8 विद्यार्थियों का सम्मान व राउमावि केसरपुरा में 165 विधार्थी व 6 शिक्षक है , जिसमें से आसींद शाखा द्वारा विभिन्न स्तरों में श्रेष्ठ परिणाम देने वाले 6 शिक्षक एवं 5 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात् परिषद अध्यक्ष मानसिंह रावत ने भारत विकास परिषद् की स्थापना, उद्देश्य एवं संस्कार व सेवा के कार्यक्रमो के बारे में बताया तत्पश्चात् राजेश ओझा ने गुरू – शिष्य के सम्बन्ध व महत्व के बारे में बताया। सेवानिवृत संस्था प्रधान जगदीश गर्ग ने बच्चों, शिक्षकों एवं सभी को राष्ट्र के प्रति समर्पण एवं बच्चों को अच्छा नागरिक बनने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर आमेसर राउमावि प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार , राजेश कुमार ओझा, मांगी लाल शर्मा व स्टाफ, केशरपुरा राउमावि प्रधानाचार्य सत्येन्द्र सिंह राठोड़ व स्टाफ उपस्थित रहे।