आसींद में बगड़ावत एवं क्षेत्रीय इतिहास पर विचार गोष्ठी

आसींद 25 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ विजयपाल सिंह राठौड़) आसींद, 25 अगस्त।डॉ. भीमराव अम्बेडकर सार्वजनिक पुस्तकालय, आसींद में सोमवार को “बगड़ावत एवं आसींद क्षेत्र का इतिहास” विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. अरुणा गुर्जर, जिन्होंने ‘बगड़ावत कथा’ पर पीएच.डी. किया है, ने बगदावतों के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने क्षेत्र में प्रचलित मिथकों को स्पष्ट किया और विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया।इस अवसर पर भारतीय सेना के जवान महावीर गुर्जर ने भी युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया, शारीरिक दक्षता परीक्षा और चिकित्सीय परीक्षण की विस्तृत जानकारी दी। अपने संघर्षपूर्ण अनुभव साझा करते हुए उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत और अनुशासन का संदेश दिया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ और इतिहास प्रेमी शामिल हुए। विशेष रूप से पूजा वैष्णव, प्रकाश गुर्जर, रोशन मेघवंशी, जगदीश गुर्जर, अंकित वैष्णव, महावीर गुर्जर और विशाल सिंह ने सक्रिय भागीदारी निभाई।