गोरधा में बिजली विभाग की त्वरित कार्रवाई, हादसे की आशंका टली

सावर(अजमेर) 25 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ दिलखुश मीणा) सावर उपखण्ड क्षेत्र के गोरधा गांव में सोमवार को बिजली विभाग ने त्वरित कदम उठाते हुए संभावित हादसे को टाल दिया।ग्राम के वार्ड नंबर 1 में एलटी लाइन के तार बेर के पेड़ की शाखाओं में उलझ गए थे, जिससे करंट फैलने और गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। ग्रामीणों ने तत्काल स्थिति से विभाग को अवगत कराया।सूचना पर बिजली विभाग की एआरटी टीम मौके पर पहुंची और फंसी हुई शाखाओं को काटकर तारों को व्यवस्थित किया। टीम की सक्रियता से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।