अगले 3 से 4 दिनों में हो सकती है मानसून की एंट्री

0

केकड़ी 24 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) पिछले 3…4 दिनों से भीषण गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल है और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर जिलों में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के रहने से उमस भरी गर्मी रहेगी. बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर टोंक, उदयपुर में येलो अलर्ट जारी हुआ है. इलाकों में शनिवार को 30-40 किमी की गति से हवाएं चल सकती हैं. साथ ही मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली के गिरने की संभावना है। इसी बीच एक राहत देने वाली खबर आई है कि राजस्थान में मानसून अब जल्द दस्तख देने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-4 दिनों में राजस्थान में मानसून के प्रवेश करने की संभावना है।

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक कल दिनांक 26 जून से 28 जून के दौरान दक्षिण पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग व आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने कर आसार नजर आ रहे है। पश्चिमी राजस्थान के उत्तरी भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश (Heavy rain) हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख व हरियाणा के कुछ भागों में पहुंच गया है और आगामी 2 से 4 दिनों में मानसून के सक्रिय रहने और आगे बढ़ने की संभावना हैं।पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में 25-26 जून से बढ़ोतरी होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में मानसून अगले 2-4 दिनों के दौरान पहुंच सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page