विद्यालय विकास में भामाशाहों का योगदान,

बिजयनगर 25 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह)राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नरबद खेड़ा में भामाशाहों द्वारा विद्यालय व विद्यार्थियों के हित में सराहनीय योगदान दिया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा ब्यावर की ओर से विद्यालय विकास हेतु 11,000 रुपये की राशि प्रदान की गई। परिषद की ओर से अध्यक्ष वर्षा तापड़िया, सचिव स्वाति राटी, कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल एवं संरक्षक प्रवीण जैन उपस्थित रहे।
वहीं, श्री हस्तीमल जैन (सेवानिवृत्त अध्यापक) द्वारा 12 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं की बोर्ड परीक्षा शुल्क एवं शिक्षण सामग्री हेतु लगभग 9,000 रुपये का सहयोग दिया गया।
व्यवसायी छगनलाल मेवाड़ा ने विद्यार्थियों में पतंजलि बिस्किट के 450 पैकेट (लगभग 9,000 रुपये मूल्य) का वितरण किया।
विद्यालय का मुख्य प्रवेश द्वार निर्माण कार्य भी भामाशाहों के सहयोग से गति पकड़ रहा है। ग्राम पंचायत सरपंच आनंद सिंह नरबद खेड़ा ने 11,000 रुपये, वहीं नरेंद्र सिंह पटेल ने अपने स्वर्गीय पिता वीरम जी पटेल की स्मृति में 2,100 रुपये का योगदान दिया। अब तक प्रवेश द्वार निर्माण हेतु विभिन्न भामाशाहों से लगभग 80,000 रुपये का सहयोग प्राप्त हो चुका है। इसके अतिरिक्त रमेश पेंटर द्वारा 30 कट्टे सीमेंट उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह पंवार ने विद्यालय विकास में योगदान देने वाले सभी भामाशाहों का माल्यार्पण एवं भेंट देकर स्वागत किया। इस अवसर पर कुलवंत चौहान, नफ़ीसा भारती, हेमंत कुमावत, रामनिवास मिश्रा, निर्मला सिंगारिया, सुनिता वर्मा, रेखा सोलंकी, लोकेन्द्र सिंह, दिनेश मीना, अनिता कुमारी, राजेश कुमावत, पूरण मल, सुमित्रा देवी, लीना सैनी, शिमला मीना, बीना पंवार, लखवीर सिंह, हनीफ मोहम्मद, सुनील सिंह, पुष्पा सोलंकी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्री प्रेम सिंह (अध्यापक) ने किया।