एबीवीपी ने राजकीय महाविद्यालय बिजयनगर के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

बिजयनगर 20 अगस्त( केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व राजकीय महाविद्यालय बिजयनगर के विधार्थीयो द्वारा आज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया है नगर मंत्री आयुष कुमार सोनी ने बताया है कि 18/08/2025 व 19/08/2025को कलां संकाय प्रथम व तृतीय सेमेस्टर का परिणाम जारी हुआ है उसमें राजकीय महाविद्यालय विजयनगर के विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट फाइल मौखिक परीक्षा में अनुपस्थित किया गया
राजकीय महाविद्यालय बिजयनगर के द्वारा विद्यार्थियों परीक्षा फॉर्म जमा कर दिया गया पन्तु फिर भी विद्यार्थियों की परीक्षा परिणाम पोर्टल से प्राप्त नहीं हो रहा है जिस लिए आज विधार्थीयो को हो रही असुविधा से प्राचार्य को अवगत कराया गया !प्राचार्य ने जल्द से जल्द परिणाम में संशोधन किया जाएगा का आश्वासन दिया है.जिला संयोजक तिलक मेवाड़ा ने बताया की जहा राजस्थान सरकार ने शिक्षा को बेहतर बनाने को लेकर छात्र संघ चुनाव को बंद कर रखा है वही दुसरी ओर राजकीय महाविद्यालयों के विधार्थीयो को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन मे जिला संयोजक तिलक मेवाड़ा ,नगर मंत्री आयुष कुमार सोनी, नगर सहमन्त्रि अनिकेत सांडे , यशवर्धन सिंह राठौड़, कमलेश सुवासिया, धनराज सिंह,राहुल प्रजापत, कुलदीप गुर्जर, कमल, गोविंद, शिल्पा,नैना सोलंकी, अनुराधा तेरी, पार्वती बैरवा ,दिपा यादव,पायल साहु , भारती,लीला, रिंकु माली,दिपिका यादव, हिना सेन, पुजा आदि विधार्थी मौजूद रहे!