कृषि पर्यवेक्षक अपनी विभिन्न मांगो को लेकर सभी आंनलाइन कार्य अनिश्चितकालीन बहिष्कार किया गया है,,

Oplus_16908288
कुशायता, 20 अगस्त (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त समन्वय समिति के आव्हान पर राजस्थान के कृषि विभाग के समस्त कृषि पर्यवेक्षक व विरष्ठ कृषि पर्यवेक्षक अपनी विभिन्न मांगो को ले कर सभी ऑनलाइन कार्य काअनिश्चितकालीन बहिष्कार कर दिया है|
वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक बाबू लाल मीणा ने बताया कि इससे किसानों के कृषि यंत्र फार्म पोंड पाइप लाइन तारबंदी, सोलर, ड्रिप, फव्वारों के अनुदान राशि मे समस्याओं का सामना करना पड़ेगा| साथ ही फ़सल कटाई प्रयोग जिससे फसल खराबे का मुवावजा का आकलन होगा वो कार्य भी बाधित होगा व जैविक खेती योजना जैसे कार्य भी नही हो सकेगा| विभाग के फील्ड स्तर के कर्मियों कृषि पर्यवेक्षक व वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक हार्ड ड्यूटी भत्ता 3500,किसान सेवा केंद्र किराया 1500,स्टेशनरी वयय हेतु 500,अतिरिक्त कार्य भत्ता 2500 सफाई पानी हेतु 500 अन्य जैसे 11 सूत्री मांगो को ले कर द्वितीय चरण के आंदोलन के रूप में शुरुआत कर चुके हैं।