भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा बिजयनगर द्बारा वन भ्रमण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बिजयनगर 19 अगस्त (केकड़ी पत्रिका तरनदीप सिंह ) भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा बिजयनगर द्बारा वन भ्रमण का कार्यक्रम सात पालिया खीमज माता दिवेर मे में किया गया जिसमें परिषद् परिवार से 75 सदस्यों की सहभागिता रही। सभी सदस्यों ने प्राकृतिक सौन्दर्य व झरने का आनन्द लिया। इसके साथ ही ऐतिहासिक दिवेर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का भी दर्शन किया।उसके बाद साधारण सभा का आयोजन किया गया जिसमें आगामी माह में होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई । बैठक में माँ भारती एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर वन्देमातरम् गायन से प्रारंभ गई किया गई ।
बैठक में सत्यनारायण जोशी,डी सी जैन, विमल भंसाली,डॉ राजेश अग्रवाल,विनोद नाहर , विनोद त्रिपाठी, निर्मल बाफना श्याम सुंदर चौधरी,जसराज बिंदल, महेंद्र रायसिंघानी, हरीश रायसिंघानी, रमेश शर्मा ,विजय अग्रवाल महावीर टेलर ,सुशील भंडारी, मुकेश गोखरू,अशोक शर्मा, बुद्धी प्रकाश पारीक ,राजेश सोनी , बृजेश बाल्दी,ज्ञानचन्द नाहर , प्रहलाद रायसिंघानी, चन्द्र प्रकाश टेलर ,राकेश गर्ग , साहबशरण आचार्य, गौतम भलावत , संतोष जैन, प्रकाश अब्बानी,, अजय पोखरना आदि पुरूष व महिला सहसंयोजक ललिता भंडारी व महिला सदस्य भी उपस्थित रहे । सचिव बृजेश बाल्दी ने सभी का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया। फिर सामुहिक भोजन का आनन्द भी लिया है