माई भारत यूथ वालंटियर अभियान की प्रदेश टीम मे पूर्व भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड शामिल

- भाजपा प्रदेश कार्यालय में अभियान को लेकर प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित
बिजयनगर 18 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ द्वारा माई भारत यूथ वालंटियर अभियान मे पूर्व भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड को प्रदेश स्तरीय टीम में शामिल किया । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में *माई भारत यूथ वालंटियर अभियान* की प्रदेश स्तरीय टीम की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि युवाओं की राष्ट्र निर्माण में सहभागिता बढ़ाने के लिए इस अभियान की शुरूआत की गई है। इसके तहत प्रदेश ,जिला,ब्लॉक स्तर पर सेवाभावी युवाओं को जोड़कर उनके माध्यम से समाज के अन्य युवाओं को सेवाभाव के लिए प्रेरित करना है।
आशीष सांड माई भारत यूथ वालंटियर अभियान प्रदेश सदस्य ने बताया कि देश के माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने संसद में राष्ट्रनिर्माण में युवाओं के योगदान को बढ़ाने के लिए स्वैच्छिक राष्ट्रीय युवा कोर (एनवाईसी) योजना की घोषणा की थी। इस योजना के अन्तर्गत चयनित युवाओं को दो साल तक पूर्णकालिक के रूप में कार्य करते हुए ब्लॉक स्तर पर अधिक से अधिक युवाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं और (एनवाईसी) के कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रनिर्माण में सहभागिता बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे। इस भाव को ताकत देने एवं युवाओं को आगे बढ़ाने की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी ने पूरे भारत मे माई भारत यूथ वालंटियर अभियान की शुरूआत की है। सेवाभावी युवाओं से समाज में शांति व्यवस्था बनाने, सरकार की योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करवाने में मदद करने, आवश्यकता पड़ने पर जिला प्रशासन को अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाने जैसे कार्यों में सहयोग लिया जाएगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेश टीम से इस अभियान को बूथ स्तर तक क्रियान्वयन करवाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची ,सुनील कोठारी, हेमंत विजयवर्गीय, आशीष सांड , रामजी दुसेजा उपस्थित रहें। आशीष सांड पूर्व में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अजमेर देहात,पूर्व अध्यक्ष भाजपा अजमेर देहात,पूर्व भा ज यू मो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भी रह चुके है।