23 October 2025

बघेरा कस्बे में जन्माष्टमी के पावन पर्व हर्षोल्लास से मनाया

0
Screenshot_2025-07-14-19-03-33-30_3a637037d35f95c5dbcdcc75e697ce91

बघेरा 16 अगस्त 2025, (केकड़ी पत्रिका/ललित नामा) शनिवार को ऐतिहासिक व धार्मिक नगर बघेरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और भक्तिभाव से किया गया। यह आयोजन बघेरा के बड़े मंदिर छैल बिहार मंदिर प्रांगण में हुआ, जहाँ प्रांगण को रंग-बिरंगी सजावट, फूलों और रोशनी से आकर्षक ढंग से सजाया गया था।कार्यकर्म का शुभारंभ भजन संध्या में श्री गणेश वंदना के साथ हुआ। शिवम् म्यूजिकल ग्रुप द्वारा मीठे मीठे भजनों की प्रस्तुति से भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया ।

बघेरा में सभी मंदिरों में इस अवसर पर कई झांकियां सजाई गई जिनमें लक्ष्मी–विष्णु – जिसमें सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। राधा–कृष्ण – जिसमें भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की मनोहारी झांकी देखकर उपस्थित दर्शक भावविभोर हो गए।माखन चोर – जिसमें बालकृष्ण की मटकी से माखन चुराने की लीलाओं का सुंदर चित्रण किया गया। शिव परिवार – जिसमें भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती, गणेशजी एवं कार्तिकेय की झांकी ने सभी का मन मोह लिया।

इन झांकियों ने दर्शकों को भारतीय संस्कृति, पौराणिक गाथाओं और आध्यात्मिक संदेशों से जोड़ा। उपस्थित दर्शकों ने तालियों और जयकारों से सारा माहौल भक्तिमय हो गया अंत में प्रसाद वितरण एवं सामूहिक “राधे कृष्ण” के जयकारों के साथ यह भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मे हजारों की संख्या मे लोगो ने दर्शन लाभ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page