पिपलाज से ढेड सौ सदस्यों का जत्था डिग्गी कल्याण की पदयात्रा के लिए रवाना

कुशायता,16 अगस्त ( केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पिपलाज से शनिवार को भगवान श्री डिग्गी कल्याण के लिए तीन दिवसीय पदयात्रा के लिए डेढ़ सौ सदस्यों का दल गाजें बाजें के साथ भगवान श्री डिग्गी कल्याण के गगन भेदी जयकारों के बीच रवाना हुआ केकड़ी ब्लॉक कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शक्तावत, वार्ड पंच बजरंग जैन ,समाज सेवी कालु बना भंवर सिंह गौड ,यात्रा संयोजक घीसालाल साहू ,ने पदयात्रियों को भगवान श्री डिग्गी कल्याण का ध्वज सौंप कर रवाना किया इससे पूर्व डिग्गी कल्याण सेवा समिति सहित ग्राम वासियों यात्रियों की कुशलता एवं मंगल कामना के लिए भगवान श्री चारभुजा नाथ मंदिर ,गढ़ चौंक स्थित श्री गणेश मंदिर, एवं श्रीबालाजी के मंदिर पर दीप प्रज्वलित कर समस्त पद यात्रियों के तिलक लगाकर रवाना किया पद यात्री सेवा समिति सदस्य बाल कृष्णा सिंह बना उर्फ कान सिंह बना ने बताया कि तीन दिवसीय पदयात्रा का पहला रात्रि विश्राम नायकी दूसरा मालपुरा तीसरे दिन भगवान श्री डिग्गी कल्याण केध्वजारोहण के साथ यात्रा का समापन होगा पदयात्रा दल में समाजसेवी सत्यनारायण वैष्णव, रामधन प्रजापत ,सिंटू प्रजापत ,प्रेमचंद कुमावत , कमल कुमावत ,पप्पू पाराशर, सिटू कुमावत छोटु कुमावत सहित कई ग्राम वासियों ने भाग लिया