श्री हनुमंतेश्वर शिव मंदिर में जन्माष्टमी पर हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न।

बिजयनगर 16 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) ब्यावर स्टेशन रोड स्थित कैमल सर्कल के पास श्री हनुमंतेश्वर शिव मंदिर बालाजी मंदिर में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।
विकास समिति के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने बताया कि किस अवसर पर मंदिर परिसर में विराजित सभी प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार किया गया तथा राधा कृष्ण, दुर्गा माता, सखियों सहित अन्य अन्य जीवंत झांकियां भी सजाई गई। मध्यान्ह रात्रि में पंडित राजेश पुजारी द्वारा महा आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया कार्यक्रम में रमेश शर्मा, अशोक मूलचंदानी, अमरचंद कुमावत, राकेश झालानी, रामस्वरूप शर्मा, प्रहलाद राय शर्मा, दिलीप मूलचंदानी तथा मोहन सिंह सहित सदस्य मौजूद रहे।