धूमधाम से मनाया जाएगा 79 वा स्वतंत्रता दिवस सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राजेंद्र कुमार सेन ने किया ध्वजारोहण

आसींद 16 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ विजयपाल सिंह राठौड़) -15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व 79 वें स्वतंत्रता दिवस 2025 के तहत स्वतंत्रता सेनानी श्री शंकरदेव भारती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विद्यालय से सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राजेंद्र कुमार सेन विशिष्ट अतिथि पूर्व छात्र टीकमचंद सोनी व अध्यक्षता कार्यवाहक संस्था प्रधान बरकतुल्लाह रहें। अतिथियों द्वारा सुबह 8 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई । ।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों कि प्रस्तुतियां दी जाएगी । मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राजेंद्र कुमार सेन ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष, बलिदान और उनके द्वारा स्थापित मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं को मिठाई वितरण की गई । इस दौरान विद्यालय के शिक्षक सुरेश, प्रदीप, सीबा बानू सहित छात्र छात्राएं और नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।