श्री पीकेवी हॉस्पिटल बिजयनगर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
बिजयनगर 16 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) श्री पी के वी हॉस्पिटल प्रबंध कार्यकरणी के पदाधिकारी व सदस्य और जैन समाज के वरिष्ठ समाजबंधु इस समारोह में उपस्थित रहे जिनमे प्रमुख गजराजसिंह नाहर,रिषभ चंद लोढ़ा, दिलीप जी मेहता, गोपी चन्द चोरडिया, तेजमल सा बुरड़, चैनराज चपलोत,अंकित तातेड़, शसुखराज मंडिया थे जिन्होंने सभी आगंतुक मेहमानों,डॉक्टर्स, कर्मचारियों, व प्रशासन को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

नेफ्रोक्स दिल्ली के MD डॉ ध्रुव चर्तुवेदी का माला व साफा पहनाकर स्वागत व सम्मान किया मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोधन में देशभक्ति एवं सेवा भावना को सर्वोपरि बताते हुए चिकित्सा क्षेत्र में टीमवर्क और समर्पण की सराहना की। उपस्थित सभी लोगों ने एकजुट होकर राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।