स्थानीय निजी शिक्षण संस्थाओं में समारोहपूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

बघेरा 15 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ललित नामा) स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय एवं माँ सिद्धि दात्री शिक्षण संस्थान बघेरा में 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।आज के समारोह कि मुख्य अथिति पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत बघेरा श्री मती सुशीला उपाध्याय।विशिष्ट अतिथि सुमन चौधरी व सेवानिर्वित् अध्यापक प्रेमदत्त शर्मा थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान धनराज माली व शहनाज बानू ने की।कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रा अन्वि साहू, छवि सैनी,रीतिका सैनी, भाविका वर्मा & पार्टी, खुशी सैनी आर्या साहू &पार्टी प्रियांशी साहू, द्वारा प्रस्तुत किए गए।शाला के व्यवस्थापक लक्ष्मण पंवार ने अपने उद्बोधन में विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया।साथ ही मुख्य अतिथि को शाला की ओर से शुभकामनाएं एवम धन्यवाद प्रेषित किया।

कार्यक्रम में नोरत मल साहू, चंद्रप्रकाश पारीक, नवनीत जोशी,भँवर लाल मीणा,संजय झारोटिया ,शहनाज बानो, किरण कंवर, अंतिमा सेन, लक्ष्मी साहू,दीक्षा सुवालका,राधा रानी शर्मा,धर्मराज माली व ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चंद्रप्रकाश परीक ने किया।माँ सिद्धि दात्री शिक्षण संस्थान एवं सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बघेरा की और से आप सबको स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।जय हिन्द, वन्दे मातरम्।