NIELIT परिसर में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया

केकड़ी 15 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ अम्बा लाल गुर्जर) शहर में सावर रोड स्थित NIELIT अजमेर (केकड़ी) परिसर में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। सभी प्रतिभागी ऊँचे मनोबल और उत्साह से परिपूर्ण थे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ, जिसे NIELIT अजमेर के कार्यकारी निदेशक डॉ. संजीव कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण कर संपन्न किया।
राष्ट्रगान के पश्चात देशभक्ति गीत, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इस अवसर पर सभी उपस्थितजन ने मिलकर यह शपथ ली कि वे “नशा मुक्त भारत” के निर्माण हेतु हर संभव प्रयास करेंगे और समाज में जागरूकता फैलाने में अपना योगदान देंगे। डॉ. गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी को देश की उन्नति और सामाजिक सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का आह्वान किया। पूरे परिसर में देशभक्ति और संकल्प का अद्भुत संगम देखने को मिला।