शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा जवाजा, ब्यावर नगर व बड़ाखेड़ा ने 5 सूत्री मांगों का विधायक को सौंपा ज्ञापन

बिजयनगर /ब्यावर 14 अगस्त (केकड़ी पत्रिका तरनदीप सिंह) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उप शाखा जवाजा, नगर शाखा ब्यावर व बड़ाखेड़ा शाखा के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षकों की समस्याओं व मांगों को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन विधायक ब्यावर के प्रतिनिधि नरेश कनोजिया को सौंपा गया।उप शाखा जवाजा अध्यक्ष गोपाल सिंह, नगर शाखा ब्यावर अध्यक्ष मुकेश प्रजापति व बड़ाखेड़ा अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि संघ ने पूर्व में कई बार सरकार को अपनी मांगों से अवगत कराया, लेकिन सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा।
संगठन की प्रमुख मांगें —
1. स्थानांतरण – सभी संवर्गों के शिक्षकों के स्थानांतरण शीघ्र किए जाएं, विशेषकर तृतीय श्रेणी के जो पिछले 7 वर्षों से लंबित हैं।2. पदोन्नति – प्रधानाचार्य से लेकर व्याख्याता, वाइस प्रिंसिपल आदि पदों पर लंबित डीपीसी जल्द आयोजित की जाए। ज़मीनी स्तर पर रिक्त पद भरे जाएं और ‘जीरो डीपीसी’ नीति लागू हो।3. वेतन विसंगति – 2005 से 2010 के बीच नियुक्त तृतीय वेतन श्रंखला के शिक्षक व प्रबोधकों का वेतन 11,170 के बजाय 12,900 पर फिक्स किया जाए।4. गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति – डाटा प्रविष्टि, बीएलओ कार्य, भवन निर्माण आदि जिम्मेदारियां शिक्षकों से हटाई जाएं ताकि शिक्षा कार्य बाधित न हो।5. संविदा शिक्षकों का स्थायीकरण – राज्य के 35,000 संविदा शिक्षक, 7,500 शिक्षाकर्मी व पैरा-टीचर्स को स्थायी किया जाए और रिक्त पड़े सवा लाख पदों पर भर्ती की जाए।
संगठन ने मांग की कि शिक्षकों को सेवा जीवन में कम से कम तीन पदोन्नतियां मिलें और 18 वर्ष की सेवा के बाद राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दिया जाए। साथ ही सभी सीनियर सेकेंडरी विद्यालयों में द्वितीय श्रंखला के पद सृजित कर व्याख्याताओं की संख्या बढ़ाई जाए।संघ ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन के अगले चरण में सांसद,विधायक,जिला प्रमुख और अन्य जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला मंत्री हेमेंद्र दगदी, जिला मंत्री महिला पुष्पा माली सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।