लियो क्लब रॉयल ने अक्षित बागला का विजयनगर आगमन पर किया भव्य स्वागत अभिनंदन,

- लायन अमित लोढ़ा,नवीन चोपड़ा,अनिकेत सांड को उत्कृष्ट कार्य हेतु किया सम्मानित
बिजयनगर 14 अगस्त केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह )लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 E2 के ‘इग्नाइट 2025’ कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कोलकाता के पूर्व लियो लायंस बोर्ड लाइज़न अक्षित बागला का अल्प प्रवास पर बिजयनगर आगमन पर शानदार स्वागत किया गया। क्लब के मीडिया प्रभारी पवन बोहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सम्मान समारोह लियो क्लब रॉयल बिजयनगर के सदस्यों द्वारा 27 मिल स्थित बीएमडब्ल्यू होटल में आयोजित किया गया। बिजयनगर के लियो साथियों के विशेष आग्रह पर श्री बागला ने जयपुर जाते हुए एक संक्षिप्त पड़ाव लिया।
बिजयनगर की लियो टीम ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, उन्हें माला पहनाई और पारंपरिक राजस्थानी साफा बांधा। गायक अनिकेत सांड ने अपनी मधुर आवाज में स्वागत गीत गाकर इस क्षण को और भी यादगार बना दिया। लियो डिस्ट्रिक्ट एरिया कॉर्डिनेटर अमित लोढ़ा ने लियो क्लब विजयनगर रॉयल द्वारा की जा रही गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की।लियो सदस्यों के उत्साह और जोश को देखकर श्री बागला बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने अपने उद्बोधन के दौरान लियो क्लब विजयनगर रॉयल के अध्यक्ष लियो अमित बडोला के नेतृत्व में की जा रही सेवा गतिविधियो की तारीफ की।
श्री बागला ने लियो साथियों को मोटिवेट कर क्लब द्वारा की जा रही उत्कृष्ट सेवा गतिविधियों के लिए लियो एरिया कॉर्डिनेटर अमित लोढ़ा की सराहना की और वर्ष 2025-26 के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष लायन एपी सिंह जी की पिन से उन्हें सम्मानित कर उनके प्रयासों को सराहा। इस मौके पर श्री वागला ने पूर्व लियो प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चोपड़ा एवं लियो अनिकेत सांड को भी मल्टीपिन की पिन लगाकर सम्मानित किया ।
इस दौरान लियो कन्वीनर अनिल भंडारी, पूर्व लियो कन्वीनर सुरेंद्र सिंघवी, पूर्व लियो डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन अतुल जैन सहित प्रांतीय कोषाध्यक्ष शुभम छाजेड़, पुनीत कावड़िया, सचिव मोहित पटौदी, कोषाध्यक्ष अंकित टोडरवाल, लियो क्लासिक अध्यक्ष शुभम चोपड़ा, चरित्र नाबेड़ा, संस्कार जैन, विमर्श जैन, सुरेंद्र लोढ़ा, दीपक लोढ़ा, हर्ष जैन, अक्षय जैन, मयंक रांका, अक्षत लोढ़ा कई लियो सदस्य उपस्थित थे जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।