30 August 2025

जन आधार पोर्टल 2.0 का ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित

0
IMG-20250813-WA0033

भिनाय/बांदनवाड़ा 13 अगस्त केकड़ी पत्रिका/चन्द्र प्रकाश टेलर) राजस्थान जन आधार योजना के तहत जन आधार पोर्टल 2.0 के संबंध में प्रशिक्षण बुधवार को पंचायत समिति के सभागार में आयोजित किया गया।

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक एवं अतिरिक्त जिला जन आधार योजना अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी भिनाय के निर्देशन पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग अजमेर से मास्टर ट्रेनर के रूप में आये हुए सहायक सांख्यिकी अधिकारी कृष्ण गोपाल सिंह शेखावत द्वारा जन आधार योजना की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

जन आधार पोर्टल 2.0 में किए गए नवीनतम संशोधनों की प्रेजेन्टेशन के माध्यम से ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी एवं जन आधार योजना से जुडे कार्मिकों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया गया कि आमजन ई-मित्र अथवा स्वयं अपनी एसएसओ आईडी से जन आधार में नामांकन, नए सदस्यों को जोडना, बैंक डीटेल में अद्यतन कर सकते है। ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण में जन आधार में क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई। प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में द्वितिय सत्यापन जो पूर्व में विकास अधिकारी पंचायत समिति के द्वारा किया जाता था वह अब ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी को करने के लिए नियुक्त किया गया है। साथ ही प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त अधिकारीगण एवं कार्मिकों को जन आधार पोर्टल 20 की नई व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मिनाय ब्लॉक के प्रथम स्तरीय सत्यापनकर्ता के रूप में समस्त ग्राम विकास अधिकारी, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी मुरलीधर दायमा एवं कार्यालय कार्मिक संजय कुमार शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page