नायब तहसीलदार हिम्मत सिंह ने संभाला तहसीलदार का चार्ज

अराई 13 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) जिला कलेक्टर के आदेश पर नायब तहसीलदार हिम्मत सिंह ने बुधवार को तहसीलदार का चार्ज संभाला। पूर्व तहसीलदार हरिराम के स्थानांतरण होने से तहसीलदार पद की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। इस अवसर पर राजपूत समाज के गणमान्य लोगों ने तहसील पहुंचकर हिम्मत सिंह का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। समाज के लोगों ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी।
अभिनंदन के दौरान हिम्मत सिंह ने कहा कि वे जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जनता की सुविधा और प्रशासन की कार्यकुशलता ही उनकी प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर राजपूत समाज के अध्यक्ष हनुमान सिंह मंडावरिया, अजीतपाल सिंह लाम्बा, नरेंद्र सिंह गोली, दौलत सिंह मंडावरिया, जयसिंह, गोपाल सिंह, भीमसिंह, नायब तहसीलदार माधव प्रसाद शर्मा, उपपंजीयक लिपिक अखिल सिंह राघव ने माला साफा पहनाकर अभिनंदन किया।