ग्राम घटियाली से बोराड़ा गणेश जी की चतुर्थ पद यात्रा सम्पन्न

घटियाली, 13 अगस्त (केकड़ी पत्रिका ) ग्राम घटियाली से बोराड़ा गणेश जी की चतुर्थ पद यात्रा आज धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ प्रारंभ हुई। यात्रा का शुभारंभ गणपति फिलिंग स्टेशन के संचालक देवेंद्र कुमार चास्टा के सानिध्य में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया।
यात्रा में आगे-आगे ध्वज यात्रा की शोभा बढ़ा रहा था, वहीं पीछे सैकड़ों श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए चल रहे थे। पद यात्रा घटियाली सदर बाजार, ब्रह्मपुरी मोहल्ला, नापा खेड़ा और मुंशीपुरा से होते हुए बोराड़ा गणेश जी मंदिर पहुंची, जहां भक्तों ने गणपति बप्पा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
ग्रामीणों ने यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए जलपान और स्वागत की व्यवस्था की।