यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी केकड़ी द्वारा होम्योपैथी जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
केकड़ी 23 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी केकड़ी अजमेर द्वारा मिशन राज कुमावत कोचिंग क्लासेज केकड़ी अजमेर रोड में आजादी के 75वा अमृत महोत्सव के अवसर पर गुरुवार 22 जून को अंतर्गत होम्योपैथी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ मिशन राज संस्थापक श्रीमती डिंपल जी ने किया । शिविर प्रभारी एवं सह आचार्य डॉ अंशुल चाहर ने कार्यक्रम की रूपरेखा का विवरण दिया। शिविर संयोजक एवं सह आचार्य डॉ राजेश मीणा ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों एवं संचालकों को धन्यवाद दिया । सह आचार्य एवं चिकित्सक डॉक्टर अंजली ठाकुर ने मौसम रूपांतरण के द्वारा होने वाले स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव एवं बीमारियों की जानकारी प्रदान की । होम्योपैथिक दवाइयों का मौसमी बीमारियों में होने वाले लाभों का विवरण सहायक आचार्य डॉ सीमा गुप्ता एवं सहायक आचार्य डॉ कंचन अटोलिया द्वारा बताया गया । अंत में कोचिंग के संचालक श्री रामराज जी कुमावत ने सभी विद्यार्थियों एवं उपस्थित जनों को धन्यवाद कर शिविर का समापन किया । शिविर में शंकर लाल बैरवा एवं सुरता बैरवा (प्रयोगशाला सहायक) का भी विशेष योगदान रहा ।