बकरियाँ चराने गए युवक की खारी नदी में डुबने से मोत हो गई

कुशायता, 10 अगस्त( केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत मेहरू कलां में नदी में डूबने से एक युवक की दर्द नाक मौत मृतक की पहचान ग्राम मेहरू कलां निवासी महावीर कहार पुत्र चन्दा कहार की मौके पर ही मौत हो गई| युवक शनिवार को अपने खेत पर बकरियों चराने गया था| इस दोरान हादसा हो गया है| मामला रक्षाबंधन के दिन शनिवार का है|प्राप्त जानकारी के अनुसार महावीर कहार 47 वर्ष पुत्र हरचन्द कहार निवासी मेहरूकला शनिवार को सुबह बकरियों चराने के लिए खेतों की ओर गया था|
देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं लोटा तो परिवार वालो व आसपास के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की|काफी खोजबीन के बावजूद वो कही नही मिला है|परिजनों को सोपा शव: रविवार सुबह स्थानीय लोगों को खारी नदी में महावीर शव तैरता हुआ दिखाई दिया गया है| सूचना मिलते ही सावर पुलिस मोके पर पहुची| सावर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला गया है|सावर पुलिस ने शव को सावर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है| ओर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सोप दिया गया है| पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।