आलोक विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन उत्सव
गंगापुर 08 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/बंशी माली गोवलिया) गंगापुर आलोक विद्या मंदिर में विद्यार्थियों ने रक्षाबंधन का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर संस्था प्रधान रेखा लक्षकार ने विद्यार्थियों को रक्षाबंधन के सांस्कृतिक और भावनात्मक महत्व को समझाते हुए प्रेरक प्रसंग सुनाए। विद्यार्थियों ने एक-दूसरे की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर और नारियल का प्रसाद खिलाकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने रक्षाबंधन पर आधारित मधुर गीतिका प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य रमेश शर्मा, सीमा कंवर, कृष्णा माली, प्रदीप माली, बनवीर माली, अनिल गर्ग, कुसुमलता शर्मा, सोनाली माली, कोमल सोनी, चंचल माली, कंचन नायक सहित कई अभिभावक उपस्थित रहे। उत्सव ने विद्यार्थियों में आपसी प्रेम और भाईचारे की भावना को और मजबूत किया।