वीर शिरोमणि दुर्गादास जी राठौड़ की जयंती व प्रतिभा सम्मान समारोह 13 अगस्त को

बिजयनगर 04 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह ) आगामी 13 अगस्त को वीर शिरोमणि दुर्गादास जी राठौड़ की जयंती व प्रतिभा सम्मान समारोह मसूदा में मनाने हेतु राजपूत सरदारों का जनसंपर्क अभियान जोरों पर चल रही है । मसूदा विधानसभा के राजपूत सरदारों द्वारा ग्राम किराप कालाहेडी मायला जामोला सतावडीया कानपुरा बेगलियावास में संपर्क किया गया सभी जगहों से भारी संख्या में समारोह में शामिल होने का विश्वास आश्वासन दिया गया।