बघेरा कस्बे में मनाया विश्व योग दिवस, योग प्रशिक्षक वैद्य बाबूलाल शर्मा के मार्गदर्शन में किए योग
केकड़ी 21जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) कस्बे में विश्व योग दिवस के अवसर पर मंगलवार 21 जून को विश्व योग दिवस अतिथियों और योग साधकों की उपस्थिति में मनाया गया । प्रातः 6:00 बजे से ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमे योग प्रशिक्षक बाबू लाल शर्मा द्वारा योग शिविर में योग करवाया गया ।इस अवसर पर बघेरा सरपंच साहब लाला राम जाट, वैद्य बाबूलाल शर्मा, किशन लाल चौधरी, शंकर वर्मा, पूजा गहलोत,प्रधानाचार्य छोटू लाल अनेक योग साधकों ने योग शिविर में भाग लिया।
योग प्रशिक्षक वैद्य बाबूलाल शर्मा और किशन लाल चौधरी ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के इस भाग दौड़ के जीवन में निरोधी और स्वस्थ रहने के लिए योग को अपनाया जाना आवश्यक है जो हमारी प्राचीन धरोहर है। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व योग के महत्व को समझ रहा है।
बघेरा भाजपा द्वारा भी मनाया गया योग दिवस
कस्बे में आज मंगलवार 21जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय इकाई और ब्रह्माणी माता भाजपा मंडल द्वारा भी योग दिवस मनाया । इस मौके पर बघेरा गढ के पार्क में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सुबह 6 बजे से ही कार्यकर्ताओं ने योग प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में विभिन्न योगिक क्रियाएं की गई। इस अवसर पर, मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर, जिला खेल प्रकोष्ठ के संयोजक राव वीरभद्र सिंह, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष भैरु लाल माली, मण्डल उपाध्यक्ष मोहन लाल माली, महामंत्री बद्री लाल पंवार, बुथ अध्यक्ष हेमराज यादव, रजाक मोहम्मद, लक्ष्मण सैनी, किसान मोर्चा कोषाअध्यक्ष, पीरू सेन,सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।