आंखे जीवन का सबसे अनमोल उपहार-आशीष सांड

बिजयनगर 04 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) आशीष सांड के जन्मदिन पर आयोजित पी के वी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर एक सराहनीय पहल रही। जिसमें जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं। इस शिविर के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का प्रयास किया गया।जो कि एक बहुत ही पुण्य का कार्य है। आशीष सांड और उनके सहयोगियों की इस पहल की सराहना की जानी चाहिए।इस कैंप में आए मरीजों में से 5 मरीजों की निःशुल्क जांच व मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए गए।