भा.वि.प शाखा भोजरास द्वारा 34 गुरु वंदन 12 विद्यार्थीयों का किया अभिनंदन

गुलाबपुरा 04 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/शिवराज वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम पंचायत भोजराज में भारत विकास परिषद शाखा भोजरास द्वारा संस्कार गतिविधि के तहत इस सत्र का द्वितीय गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोजरास, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भोजरास में आयोजित किया गया। दोनो विद्यालयों के कुल बच्चों की संख्या 551 रही।
वंदन और अभिनंदन
34 गुरुजन का शाखा सदस्यों द्वारा एक पेन,श्रीफल व ओपरना पहनाकर वंदन किया गया। 3 छात्र व 9 छात्राओं को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने पर दो पेन दो कॉपी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गुलाबपुरा शाखा के वरिष्ठ सदस्य, पूर्व प्रांतीय संयोजक किशोर राजपाल व गुलाबपुरा शाखा पुर्व अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

किताबी ज्ञान के साथ-साथ संस्कारित ज्ञान का आह्वान
मुख्य वक्ता के रूप में किशोर राजपाल द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के बारे में बच्चों को गुरु के महत्व के बारे में प्रेरणादाई कहानियों के माध्यम से बच्चों का समझाया। साथ ही गुरुजनों से आग्रह किया है कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को संस्कारित भी करें।इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष भंवरलाल टेलर, शाखा संस्कार संयोजक जगदीश कुम्हार, शाखा गुरु वंदन प्रभारी रतन सिंह गहलोत शाखा सेवा प्रमुख अशोक अजमेरा, शाखा भारत को जानो प्रभारी भंवर लाल शर्मा, शाखा पूर्व अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मालपानी, शाखा योग प्रभारी कृष्णकांत शर्मा आदि परिषद सदस्य उपस्थित थे।
प्रधानाचार्य द्वारा परिषद के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन शाखा के वरिष्ठ सदस्य चिरंजीव वैष्णव ने किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया