केकड़ी में लियो क्लब का नया गठन

केकड़ी 04 अगस्त (केकड़ी पत्रिका) लायंस क्लब केकड़ी द्वारा नया गठन कर लियो क्लब क्लासिक केकड़ी की स्थापना की गई। प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याती ने कहा की सेवा कार्य करने के लिए युवा वर्ग की अति आवश्यकता है इसलिए केकड़ी में 18 वर्ष से 30 वर्ष की आयु वर्ग के नए 24 युवाओं का संगठन तैयार कर लियो क्लब क्लासिक की स्थापना की गई।

लायन निरंजन चौधरी की अध्यक्षता में लियो क्लब की बैठक रख लियो अमित गर्ग अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सचिव लियो अंकुर सिंहल, सह सचिव युवराज पांड्या, कोषाध्यक्ष मनीष माहेश्वरी, सह कोषाध्यक्ष अखिलेश चौकड़ीवाल उपाध्यक्ष डॉ पवन सिंहल, क्लब प्रशासक अनुज गर्ग का चयन किया गया।
बैठक में लायन जगदीश फतेहपुरिया, भागचंद मूंदड़ा, मुरारी गर्ग, संजय जैन विनय पांड्या, लियो वैभव मेडतवाल, लियो कुशल जैन, लियो प्रत्यक्ष गर्ग, विशेष जैन, दिव्यांश जैन, अर्पित गर्ग, नीरज जांगिड़, सहित उपस्थित थे। सभी लियो सदस्य एवं नई कार्यकारिणी को लायंस क्लब के सदस्यो के साथ लायन एस एन न्याती ने माला पहनाकर लियो की पिन लगाकर कर्तव्य की जानकारी प्रदान की। बैठक में आगामी कार्यकाल की रूप रेखा पर चर्चा करते हुए पटेल आदर्श निकेतन में बाल स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्णय लिया गया।बच्चों की सामान्य जांच, नाक कान गला जांच, दांत व मसूड़े की जांच, आंखों की दृष्टि की जांच शिविर लगाकर सेवा कार्य करने का निर्णय लिया गया।(हंसराज खारोल की रिपोर्ट)