लायंस क्लब सावर द्वारा लगाए गए 51 पौधे

सावर 02 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल )हरियाली राजस्थान अभियान के तहत आज शनिवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सावर के खेल मैदान में 51 छायादार फल वाले पौधे लगाए गए। प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याती ने अपने विचार रखते हुए कहा कि एक पेड़ मां के नाम लगाने का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए। इस अवसर पर लायंस क्लब सावर के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने कहा कि पर्यावरण सुधार कार्यक्रम के तहत हम सभी को अपना कर्तव्य मानते हुए पौधारोपण कर बालक की तरह बढा करके वृक्ष बनाने में मदद करे हम सभी अपना कर्तव्य मानते हुए वृक्षारोपण करें।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी, लियो क्लब के अध्यक्ष लियो रौनक सैनी, सचिव लियो दीपेश जैन, कोषाध्यक्ष लियो दिलखुश सुवालका, उपाध्यक्ष लियो सुशांत मेवाड़ा, सहसचिव लियो अभिषेक गोयल, सह कोषाध्यक्ष लियो आदित्य पारीक ने खेल मैदान में गाजर घास उखाड़ कर श्रमदान किया और साथ ही हेज के रूप में 210पौधे लगाए।साथ ही मैदान को प्लास्टिक व पोलीथीन मुक्त करने के लिए खाली पैकेट,बोटलस, थैलियां को इकट्ठा कर डस्बिन में जमा कियाप्रति वर्ष की तरह गाजर घास उन्मूलन अभियान के तहत सभी लायंस ने घास उखाड़कर गड्डे में डाला गया।