राजकीय अंबेडकर छात्रावास से कोबरा सर्प का किया रेस्क्यू

बिजयनगर 01 अगस्त (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) राजकीय अंबेडकर छात्रावास राजकीय उप जिला चिकित्सालय के पास से रामदेव जी कटारिया ने सर्प की सूचना सर्प मित्र, वन मित्र व पुलिस मित्र सुरेंद्र सिंह भाटी को मिलने पर वहां पहुंचकर देखा तो तीन फीट का स्पेक्टिकल कोबरा सर्प रूम के गेट में फंसा हुआ था जिसे सहज भाव से रेस्क्यू कर सभी विद्यार्थियों को इंडिया मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया सर्प शिक्षा अभियान सर्पदंश मृत्यु विहीन भारत के बैनर तले छात्रावास परिवार व ग्रामीण क्षेत्रों से पधारे विद्यार्थीगण जो छात्रावास में मौजूद थे उन्हें सर्प संबंधित बचाव ,उपचार,सुरक्षा व सुरक्षा संबंधित विधार्थियों व रामदेव जी कटारिया,प्रकाश जी कटारिया,शंकर जी कटारिया आदि को सर्प शिक्षा के माध्यम से जागृत किया। सभी ने भाटी जी का सादूवाद प्रकट किया 02 किशन सिंह राठौड़ रावणा राजपूत वार्ड नंबर 01 में रात्रि बाहर बजे घर की सीढ़ियां में चार फीट लंबा ब्लैक कोबरा सर्प की सूचना पर वहां पहुंचकर सर्प का रेस्क्यू कर परिवारजन को भयमुक्त व जागरूक किया।03 27 मील पोखरना जी मकान के सामने रात्रि 10 बजे नगर पालिका डिवाइडर के पास में संभव जैन द्वारा सर्प की सूचना मिलने पर भाटी ने वहां देखा तो लगभग तीन चार फीट लंबा टिंग कैट (सर्प सुन्दरी) स्नेक दिखाई दिया जो शहरी क्षेत्र में तीन सालों में दूसरी बार रेस्क्यू कर, आने जाने वाले राहगीरों को भयमुक्त व शिक्षा के माध्यम से जागरूक किया व सर्प को वाहनों से होने वाले ख़तरे से बचाया व भाटी ने बताया कि सर्प शिक्षा का होगा ज्ञान तों सर्प जीव प्राणी व मानव प्राणी दोनों होंगे सुरक्षित।04 भागचंद जी सेन चौसला पटेल कॉलोनी में परमिंदर बना के सामने दुकान से तीन फीट लंबा स्पेक्टिकल कोबरा सर्प का रेस्क्यू।05 सुरेंद्र कुमार बेदि प्रज्ञा कॉलेज के पीछे अजय कॉलोनी में नवनिर्मित मकान में तीन फीट लंबा स्पेक्टिकल कोबरा सर्प का रेस्क्यू कर आमजन को जागरूक किया।