उपनिदेशक ने किया ग्राम साथिनों की बैठक का औचक निरीक्षण

बांदनवाड़ा 30 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर) श्रीनगर कस्बे में बुधवार को महिला अधिकारिता विभाग अजमेर से माननीय उपनिदेशक मेघा रतन द्वारा श्रीनगर ब्लॉक की ग्राम साथिनों की बैठक का औचक निरीक्षण किया ।

उपनिदेशक ने द्वारा महिला अधिकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे लाडो प्रोत्साहन, काली बाई भील शिक्षा सेतु, मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में बेटी जन्मोत्सव मनाने एवं विभाग की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को श्रीनगर ब्लॉक की सभी पंचायतों पर सघन प्रसार करने एवं अधिकाधिक लाभार्थियों को जोड़ने के सम्बन्ध में श्रीनगर ब्लॉक पर्यवेक्षक एवं साथिनों को निर्देशित किया,साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार की हरियालो राजस्थान के अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” योजनानुसार उपदेशक द्वारा सहजन के पौधे का पौधारोपण भी कियाबैठक में सूचना सहायक उर्मिला पर्यवेक्षक, अभिषेक मांडिया एवं श्रीनगर ब्लॉक की सभी साथिने भी मौजूद थी।