हरियालों राजस्थान अभियान: हरियाली अमावस्या पर गोठीयाना सरपंच ने 501 पौधों का किया पौधारोपण

अराई 24 जुलाई (केकड़ी पत्रिका संजीव पाराशर)अराई उपखंड की गोठीयाना ग्राम पंचायत में हरियाली अमावस्या के अवसर पर हरियालों राजस्थान अभियान के अंतर्गत व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । यह आयोजन पंचायत के सरपंच पुखराज कलवार के नेतृत्व में शुभारंभ हुआ।वृक्षारोपण अभियान के तहत चरागाह में 501 छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर सरपंच पुखराज कलवार ने कहा कि वृक्षारोपण केवल औपचारिकता नहीं है बल्कि आने वाली पीढियां के लिए एक जिम्मेदारी है यदि हम आज पेड़ लगाते हैं तो भविष्य की पीडिया को स्वस्थ हवा जल और पर्यावरण मिलेगा हरियाली बढ़ाना सरकार का काम नहीं है बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है हर नागरिक को आगे आकर पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनना चाहिए ।
वृक्षारोपण अभियान का जेईएन माधूरी जैन, जेटीए अशोक कुमार, वार्ड पंच ताज मोहम्मद, रामदेव भील, घीसालाल भील, विश्राम भील, दूर्गा लाल राणा, गुलाब माली सहित कई ग्रामीण भी मौजूद।