मुकेश सांखला ने रक्तदान कर निभाई सामाजिक सरोकार में भूमिका

बिजयनगर 24 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) ब्यावर माली समाज के मुकेश सांखला (पंच) ने एक जरूरतमंद मरीज के लिए रक्तदान कर सामाजिक सरोकार में अपनी भूमिका निभाई।
जरूरतमंद की पहुंचाई राहत
मुकेश सांखला को सूचना मिली की किसी जरूरतमंद मरीज को रक्त की आवश्यकता है,तो उन्होंने तुरंत अमृतकौर अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया और मरीज को राहत पहुंचाई।ज्ञात हो की मुकेश सांखला सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं। उनके इस कार्य की सराहना मरीज के परिजनों और अस्पताल प्रबंधन द्वारा की गई।
रक्तदान के लिए किया प्रेरित
रक्तदान करना एक पुनित कार्य है, जिससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है।मुकेश सांखला के इस कार्य के लिए समाज के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद चौहान ने सराहा साथ ही समाज बंधुओं ने उनका आभार व्यक्त किया है और उनके इस कार्य को प्रेरणादायक बताया है।