2 August 2025

भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने महात्मा गांधी अस्पताल में नवीन आधुनिक फेको मशीन का किया शुभारंभ

0
Screenshot_2025-07-24-17-51-15-26_7352322957d4404136654ef4adb64504
  • कूल्हे व घुटने का ऑपरेशन नागरिकों के लिए निःशुल्क उपलब्ध होगा।

भीलवाड़ा 24 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/प्रवीण सेन ) भीलवाड़ा विधायक श्रीमान अशोक कोठारी ने महात्मा गांधी अस्पताल में नेत्र रोगियों के लिए नवीन आधुनिक फेको मशीन का शुभारंभ किया व कूल्हे व घुटने का ऑपरेशन नागरिकों के लिए निःशुल्क उपलब्ध होगा। भीलवाड़ा में महात्मा गांधी अस्पताल में विधायक अशोक कोठारी ने अस्पताल में हीप और रिप्लेसमेंट सर्जरी कैम्प का निरीक्षण किया। इस सर्जरी में USFDA अनुमोदित इम्प्लांट्स का उपयोग किया गया।

कैम्प की प्रक्रिया को भी देखा और मरीजों से बातचीत की। साथ ही DMFT और RMRF योजनाओं के तहत अस्पताल में आई कुछ नई आधुनिक चिकित्सा मशीनों का निरीक्षण भी किया!विधायक अशोक कोठारी ने इन मशीनों को चिकित्सा सेवा के लिए समर्पित किया। शहर के विधायक, सांसद ,जिला कलेक्टर लगातार एम.जी. अस्पताल को भरपूर समर्थन दे रहे हैं।

स्वास्थ्य सेवाओं के विजन को साकार करने का आह्वान

जनता का भी दायित्व बनता है कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत स्वास्थ्य सेवाओं के विजन को साकार करें। एम.जी. अस्पताल में घुटना एवं जोड़ प्रत्यारोपण(joint replacement) जैसी जटिल सर्जरी नि:शुल्क की जा रही है।हाल ही में हुए ऑर्थोपेडिक इम्प्लांट सर्जरी कैम्प में लगभग 10 मरीजों के ऑपरेशन नि:शुल्क किए गए, जिनमें एक मरीज के दोनों घुटनों का एक साथ प्रत्यारोपण किया गया।

विधायक कोठारी ने आय योजना के अंतर्गत चलाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।

इनकी रही मौजूदगी

इस अवसर पर पीएमओ डॉ अरुण गौड व टीम ने विधायक श्री कोठारी का स्वागत अभिनंदन किया।इस दौरान डॉ दिनेश बेरवा, डॉ महेश , डॉ दौलत मीणा, डॉ जसराज वैष्णव, डॉ महेंद्र बेरवा, डॉ सुरेंद्र मीणा, डॉ ओपी शर्मा ,डॉ अमित गुर्जर, डॉ इंदिरा सिंह , डॉ वीरेंद्र शर्मा, डॉ दीपक गोयल, नर्सिंग अधीक्षक दुर्गा लाल मीणा,उपाधीक्षक मुकुट राज सिंह ,फिजियोथैरेपिस्ट इंचार्ज लककी ब्यावट, ऑर्थोपेडिक वार्ड से गिरिराज लड्डा के साथ ही एडवोकेट अर्पित जी कोठारी, बाबूलाल टाकु, गजेंद्र सिंह राठौड़, कमल कोठारी, संजय राठी, दिनेश सुथार भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page