श्री प्राज्ञ महाविद्यालय में “द पावर विदिन” कार्यशाला का सफल आयोजन

बिजयनगर 23 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) श्री प्राज्ञ महाविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य और आत्म-विकास पर केन्द्रित विशेष कार्यशाला “द पावर विदिन” का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का संचालन मिस ज्योति कुमावत एवं ब्रह्माकुमारी मनीषा दीदी द्वारा किया गया।
कार्यशाला में छात्रों को उनके विचारों की शक्ति, आदत निर्माण, न्यूरोप्लास्टिसिटी, डिजिटल युग में मानसिक स्वास्थ्य की चुनौतियाँ तथा सचेतन जीवन शैली जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही, 24×7 ध्यान (Meditation) की व्यावहारिक तकनीकों को भी साझा किया गया, जिससे छात्र अपने दैनिक जीवन में मानसिक संतुलन बनाए रख सकें।इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. दुर्गा मेवाड़ा ने दोनों वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ छात्रों को आत्मबोध, आत्म-प्रेरणा और सकारात्मक सोच विकसित करने में सहायक होती हैं।

उन्होंने विद्यार्थियों को अपने भीतर छिपी ऊर्जा को पहचानने तथा जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया।कार्यशाला में महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और इस सत्र को अत्यंत प्रेरणादायक एवं उपयोगी बताया।