काव्या क्लासेज बान्दनवाड़ा करेगी आपके सपने पूरे-डॉ.मनोज आहूजा
बांदनवाड़ा़ 17 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल,डॉ.मनोज आहूजा) कस्बे के चौपड़ा कॉम्प्लेक्स में हाल ही में शुरू की गई काव्या कोचिंग क्लासेस के विद्यार्थियों को प्रेरणादायक उद्बोधन देते हुए कस्बे के समाजसेवी एडवोकेट व पत्रकार डॉ.मनोज आहूजा ने कहा कि उच्च लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत व अनुशासन अति आवश्यक है।उन्होंने कहा कि आज जो कड़ी मेहनत कर लेगा उसका भविष्य उज्जवल है इसके साथ ही विद्यार्थी जीवन में अनुशासन रखना भी अति आवश्यक है।अनुशासन से तात्पर्य है कि प्रत्येक दिन का टाइम टेबल बनाकर उसको फॉलो करें।उन्होंने कहा कि मेहनत और अनुशासन के साथ की गई स्टडी आपको अपने जीवन के उच्च लक्षयों को प्राप्त करने में मदद करेगी।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंसान के जीवन में सुख और दुःख का मिश्रण होता है,अपने सपने पूरे करने के लिए आज अगर थोड़ा सा दुःख पा लोगे तो आगे के जीवन में मौज ही मौज मिलेगी।उन्होंने कहा कि काव्या कोचिंग क्लासेस आपके सपने पूरे करने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि संस्थान का उद्देश्य बहुत महान है। इसके साथ ही उन्होंने काव्या कोचिंग क्लासेस के डायरेक्टर उमेश गुर्जर व विद्यार्थियों को प्रेरणा दायक सम्बोधन देने वाले कनिष्ठ अभियंता खेमराज मीणा का आभार व्यक्त करते हुए संस्थान के उज्जवल भविष्य के लिए भी शुभकामनायें दी।इससे पूर्व संस्थान के शिक्षक खेमराज मीणा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिंदी मीडियम के विद्यार्थी अपने आपको किसी से कम नहीं समझें।देश के अधिकांश बड़े अधिकारी हिंदी माध्यम से ही उच्च पदों पर पहुंचे हैं।संस्थान के एमडी शिक्षा विद उमेश गुर्जर ने कहा कि वो पिछले काफ़ी समय से यह महसूस कर रहे थे कि इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को कॅरियर गाइडेन्स की आवश्यकता है इसलिए उन्होंने यहाँ के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने के लिए ही इस संस्थान का शुभारम्भ किया है उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य पैसे कमाना नहीं वरन शिक्षा के क्षेत्र में जागृति लाना है इसी उद्देश्य से उन्होंने इस मुहिम को सफल बनाने के लिए कनिष्ठ अभियंता खेमराज मीणा सहित अन्य अधिकारीयों व समाजसेवी डॉ.मनोज आहूजा को जोड़ा है ताकि क्षेत्र के विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण करने में मदद मिल सके।