राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय प्रदेश की नई कार्यकारिणी का गठन

- महावीर प्रसाद वर्मा को प्रदेश चुनाव अधिकारी एवं अनुशासन समिति के सह संयोजक मनोनीत
अराई 23 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) अराई राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय प्रदेश कार्यकारिणी की जयपुर में विगत दिवस आयोजित हुई बैठक में संगठन के वरिष्ठ सदस्य महावीर प्रसाद वर्मा को प्रदेश चुनाव अधिकारी एवं अनुशासन समिति के सह संयोजक मनोनीत करने की खुशी में उप शाखा नसीराबाद के तत्वाधान में हमारे परम आदरणीय भाई साहब महावीर प्रसाद वर्मा, का राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय मे प्रदेश चुनाव अधिकारी और अनुशासन समिति मे सहसंयोजक नियुक्त होने पर 22 जुलाई 2025 को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खाटाओली नसीराबाद में हेमंत कुमार मिश्रा CBEO श्रीनगर, नसीराबाद उप शाखा के अध्यक्ष हगामी लाल मेघवंशी, मंत्री अनिल कुमार जैन,प्रधानाचार्य अनिल गोयल, श्रीमती सूरज देवी, युसूफ खान, मुकेश कुमार वर्मा, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य गुमान सिंह जादौन, देवी लाल चौधरी, महेंद्र चौधरी, हारुन खान, मोहित कंसारा, हरीश जांगिड़, वीरेंद्र गुर्जर, वरुण शर्मा के द्वारा साफा बंधन, माला और अपर्णा भेंट कर सादर सत्कार अभिनंदन किया गया साथ ही मुख्यमंत्री जी की हरियालो राजस्थान योजना के अंतर्गत स्थानीय विद्यालय में श्रीमान महावीर प्रसाद वर्मा के द्वारा बेलपत्र पौधारोपण किया गयाराजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय नसीराबाद की कार्यकारिणी और समस्त सदस्यों ने बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।
