मालासेरी डूंगरी के पुजारी हेमराज पोसवाल के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाक़ात

आसींद 22 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ विजयपाल सिंह राठौड़) देश भर के विभिन्न प्रांतों के 500 से अधिक देव भक्तों के प्रतिनिधिमंडल ने मालासेरी डूंगरी पुजारी हेमराज पोसवाल के नेतृत्व,ओर दक्षिणी दिल्ली सासंद माननीय रामवीर सिंह विधूड़ी के सानिध्य में केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन मेघवाल तथा केन्द्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन संबंधी मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाक़ात की।
केन्द्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन संबंधी मंत्री भूपेंद्र यादव से मालासेरी पुजारी हेमराज पोसवाल ने वन क्षेत्रों में रहने वाले पशुपालकों वनवासी, पशुपालकों तथा भगवान देव नारायण के मंदिरों,देवबनी अर्थात देव वनों,प्रमुख धार्मिक स्थलों इत्यादि की सुरक्षा, संरक्षण और मुख्य शहरों से सम्पर्क सड़क बनवाने की माँग रखी। इसके साथ ही गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन मेघवाल और भूपेन्द्र यादव को आगामी माह के 28,29 अगस्त को भादवी छठ के पर्व पर तीनों केंद्रीय मंत्रियों को मालासेरी डूंगरी स्थित भगवान देवनारायण जी की जन्मभूमी मंदिर में आमंत्रित किया।
प्रतिनिधि मंडल ने इसके साथ ही मालासेरी डूंगरी में बनने वाले कॉरिडोर के लिए प्रथम किस्त के रूप में 48 करोड़ 73 लाख रुपैये की राशि का बजट जारी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले और सहयोग करने वाले तीनों मंत्रियों का आभार प्रकट किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक प्रतिनिधि मंडल को बताया कि जब तक विस्थापित प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक विस्थापितों और पशुपालकों को पशुचारण व आने जाने तथा रहने के लिए छूट दी जाएगी तथा देव वन, देव बनी और भगवान देव नारायण के मंदिरों को सुरक्षा और उनकी पवित्रता को बनाए रखा जाएगा।इसके लिए जो भी सहयोग होगा वह किया जाएगा । उन्होने देव भक्तों को आश्वस्त किया कि भगवान देव नारायण के प्रति उनकी स्वयं की अटूट आस्था रही है और वे उन्हीं की तरह एक देव भक़्त है ,अतः देव भक्तों की चिंता में वो भी शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाक़ात की, जिन्होंने भविष्य में मंदिर विकास के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया साथ ही केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि पूर्व की भाँति भगवान देवनारायण मंदिर मालासेरी डूंगरी सहित अन्य क्षेत्रों के विकास में सहयोग करते रहेंगे। तीनों मंत्रियों ने आगामी माह में भादवी छठ पर्व पर आमंत्रित करने पर सहर्ष आने की सहमति प्रदान की।
इस अवसर पर मालासेरी पुजारी हेमराज पोसवाल ने तीनों मंत्रियों सहित प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री का भी आभार और धन्यवाद प्रकट किया। सभी देव भक्तों ने समस्याओं कोयू सुनने और समाधान करने के प्रति आशान्वित करने और सकारात्मक बातचीत करने पर तीनों मंत्रियों का आभार और धन्यवाद प्रकट किया।इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सहित समिति पदाधिकारी ,सर्व समाज के देव भक्त राजस्थान,हरियाणा,पंजाब,जन्मुकश्मीर,उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र,सहित देश भर के देव भक्तों मौजूद रहे।