वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है:- शत्रुध्न गौतम

बिजयनगर/केकड़ी 22 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) केकड़ी विधानसभा विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन कैलाश लाम्बा जिला उपाध्यक्ष अजमेर देहात,पूर्व भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अजमेर देहात आशीष सांड,राजवीर भीचर अध्यक्ष भाजपा मंडल वीर सावरकर,कैलाश जाट झाबरकिया अध्यक्ष किसान मोर्चा ,नारायण जोशी पूर्व सी आर द्वारा गौ सेवा के कार्य करते हुए विधायक केकड़ी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया ।
पूर्व भाजपा जिला कोषाध्यक्ष द्वारा केकड़ी पहुंचकर विधायक शत्रुध्न गौतम का सम्मान करते हुए रक्तदान शिविर पहुंच कर रक्त वीरों का हौसला बढ़ाते हुए! विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर और गौ सेवा के कार्यक्रम ने उनके प्रति लोगों के प्यार और सम्मान को दर्शाया।।भजन लाल शर्मा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस अवसर को और भी विशेष बना दिया। रक्तदान जैसे निस्वार्थ कार्य से समाज को नई दिशा और ऊर्जा मिलती है।
