विद्यालय में मनाया जाएगा डेमोक्रेसी डे

बिजयनगर 21 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) टैगोर ग्लोबल स्कूल में आगामी 31 जुलाई के दिन डेमोक्रेसी डे (लोकतंत्र दिवस) पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। इस विशेष अवसर पर विद्यार्थियों को लोकतंत्र के महत्व को समझाने के उद्देश्य से विभिन्न शैक्षिक और रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र संसद के द्वारा लोकतंत्र के सिद्धांतों, जैसे स्वतंत्रता, समानता, न्याय और दायित्व, पर आधारित अपने पद के महत्व को समझ सकेंगे ।
प्रधानाचार्य मुकतेश रोहेला द्वारा प्रार्थना सभा के माध्यम से लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व, सहयोग, निर्णय क्षमता और नागरिक जिम्मेदारी को प्रोत्साहित करना है।विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकगण सभी छात्रों को इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लेने हेतु प्रेरित कर रहे हैं।