लसाडिया बांध की चादर चलने से डाई नदी में उफान, व्यक्ति पानी में बहा — शिव मंदिर पर चढ़कर बचाई जान

जूनिया/लसाडिया, 21 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) लगातार पांच दिनों से हो रही भारी बारिश और लसाडिया बांध में तेज़ आवक के चलते डाई नदी में उफान आ गया है। रविवार को लसाडिया क्षेत्र में एक दर्दनाक लेकिन साहसी घटना सामने आई जब गांव निवासी बृजराज ओझा अपने मवेशियों (गाय-भैंसों) को उफनती नदी से निकालने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान वे तेज बहाव की चपेट में आ गए और बहते हुए नदी के बीच स्थित प्राचीन शिव मंदिर तक पहुंच गए।
गनीमत रही कि ओझा जी समय रहते शिव मंदिर की छत पर चढ़ गए और घंटों तक वहीं फंसे रहे। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से उनकी जान बचाई जा सकी।इधर, डाई नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से जयपुर-केकड़ी व टोडा मार्ग की पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।
ग्रामीणों को अब वैकल्पिक मार्गों से आना-जाना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि यदि बारिश का यह दौर जारी रहा, तो और भी नुकसान हो सकता है। प्रशासन को जल्द से जल्द पुलिया की मरम्मत कर आवागमन बहाल करने की मांग की जा रही है।प्रशासन से अपील:स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि लसाडिया और आस-पास के क्षेत्रों में राहत व बचाव दल तैनात किए जाएँ, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।