मसूदा उपखंड अधिकारी कुलदीप सिंह शेखावत ने किया अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

बिजयनगर 19 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) ब्यावर जिला कलेक्टर के निर्देश पर मसूदा उपखंड अधिकारी शेखावत ने हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद उपखंड क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शक्ति सागर तालाब खरवा और अन्य जलाशयों में पानी की आवक और उनकी भराव क्षमता का निरीक्षण किया।
SDM शेखावत ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि स्थिति का उचित प्रबंधन किया जा सके और किसी भी संभावित समस्या से निपटा जा सके।